CHHATTISGARHSARANGARH

अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया हाइट वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

कल के भविष्य के निर्माण की कुंजी है अशोका स्कूल – चंद्रदेव राय संसदीय सचिव

शिक्षा स्तर और अन्य गतिविधियां बढ़ाते है स्कूल की ख्याति – उत्तरी जांगड़े विधायक

स्कूल की पहचान उच्च शिक्षा स्तर – जे मिश्रा प्राचार्य

छात्रों बालकों के साथ आप सभी का हर सहयोग अशोका स्कूल को देता है हाइट – संजय पांडे सीईओ

अशोका स्कूल में छात्रों के भविष्य और शिक्षा को प्रथम प्राथमिकता – राजेश अग्रवाल

शिक्षा स्तर को बेहतर और सरल बनाने का प्रयास-अजेश अग्रवाल

शिक्षा में अशोका स्कूल किसी पहचान की मोहताज नहीं – अरुण मालाकार

इंटरनेशनल डांसर आर्या के ग्रुप ने दिया अनुपम प्रस्तुति

सारंगढ न्यूज़/ सारंगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला अशोका पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के हाइट वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आगाज छात्र छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ तो मंच को संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ तथा कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने भूरी भूरी प्रशंसा कर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाली संस्था कहते हुए जमकर तारीफ की उक्त कार्यक्रम की खासियत यह रही कि कार्यक्रम सुबह 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पूरी तरह से लवरेज नजर आया और अंत तक छात्रों के साथ पालकों ने भी आयोजकों प्रचार और शिक्षक स्टाफ का साथ दिया।आज सारंगढ अशोका पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें इंटरनेशनल डांसर आर्या नंदे के ग्रुप की नन्ही कलाकारों अन्यया जीविका,स्नेहा,अराध्या,जूही,श्री व एसडीएम मोनिका वर्मा के दो नन्हे बच्चों सहित अन्य कई छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ युवा तरह तरुण आंखों ने जमकर नृत्य भरी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया अशोका स्कूल के हाइट वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को रोमांच और सफलता से भर दिया कार्यक्रम के दरमियान उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय चंद्रदेव राय ने कहा अशोका स्कूल अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है यह भविष्य निर्माण की कुंजी साबित हुई है सारंगढ़ अंचल को शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बुलंदिया दी है मैं अशोका स्कूल के संचालकों छात्रों पालको सभी का बधाई देता हूं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा अशोका स्कूल के हर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हमारा आना होता है हर वर्ष अशोका स्कूल नई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है शिक्षा के क्षेत्र में सारंगढ़ को अनूठी पहचान स्कूल ने दिलाई है इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएं हैं जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में अशोका स्कूल अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है मैं छात्रों शिक्षकों और संचालकों को बधाई देता हूं संस्था के सीईओ संजय पांडे ने कहा छात्रों को उचित शिक्षा और अन्य गतिविधियों में पारंगत रखना हमारी प्राथमिकता है संचालक राजेश केजरीवाल ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता विद्यार्थियों को सरल और अच्छी सुविधा देना हमारा प्रयास रहता है अजेश अग्रवाल जी ने कहा कि आप सभी का सहयोग बालकों का सहयोग और छात्रों का सहयोग अशोका स्कूल को नई पहचान दिलाता है संस्था के प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा कि छात्रों की मेहनत शिक्षा का स्तर पालकों का हमसे जुड़ा रहना शिक्षकों का छात्रों के प्रति कड़ी मेहनत संचालकों की कार्य विधि और सभी सहयोगियों और सारंगढ़ वासियों का प्यार ही अशोका स्कूल को हाइट देता है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाता है हम आप सभी का अतिथियों पालको छात्रों शिक्षकों और मीडिया के साथियों का आभार जताते हैं। उमंग गोयल,डायरेक्टर गणेशा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ से जो भी विद्यार्थी दसवीं कक्षा में टॉप करेगा,आजीवन उसके शिक्षा के खर्च को वह वहन करेंगे और शैक्षणिक रूप से उस बच्चे को गोद लेंगे।

इस दौरान एसडीएम मोनिका वर्मा, संचालकगण राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश अग्रवाल, प्राचार्य जे मिश्रा, भाजपा नेता भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल,कांग्रेसी नेता रवींद्र नन्दे गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी संपादक प्रखर आवाज,गणपत जांगड़े,ललित साहू जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ,सरिता गोपाल,दीपक केजरीवाल,फकीरा यादव क्रीड़ा अधिकारी ,हेमंत दुबे ,प्रवेश दुबे अनंत जी ,प्रकाश तिवारी महासचिव, विक्की पटेल जिला उपाध्यक्ष, राम सिंह ठाकुर सचिव, इंद्रजीत मेहरा नगर किसान कांग्रेस अध्यक्ष वह मीडिया के साथी इत्यादि की विशेष उपस्थिति रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button