छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ शहर में हुआ नए प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान का शुभारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।आबकारी विभाग ने सारंगढ़ शहर में अपने नए प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान का शुभारंभ किया है। छोटे व्यापारी और ग्राहक नरेश केशरवानी ने शराब की खरीदी की शुरुआत की। यह शराब दुकान प्रतापगंज में आदर्श पेट्रोल पंप के पास स्थित सारंगढ़ सिटी सेंटर भवन में स्थित है। इस अवसर पर जिले के आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा आनंद वर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।










