CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पंचायत सचिव संघ करेंगे काम बंद कलम बंद हड़ताल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

परीविक्षा अवधि समाप्ति उपरांत शासकीय करण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों में काफी रोष व्याप्त

सारंगढ़ न्यूज़/ प्रदेश पंचायत सचिव संघ की बैठक दिनांक 06 मार्च 2023 में लिये गये निर्णय अनुसार पंचायत सचिवों की लंबित मांग परीविक्षा अवधि समाप्ति उपरांत शासकीयकरण के संबंध में बजट 2023-24 में कोई पहल /प्रावधान नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों में काफी रोष व्याप्त है।
अतएव प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ का ज्ञापन क्र. /401/संजठन/2023 रायपुर दिगांक 05 मार्च 2023 के अबुपालब में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के समस्त पंचायत सचिव गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का कार्य 06 मार्च 2023 से नही करेगें। प्रांतीय बैठक दिगांक 06.03.2023 के निर्णय अबुसार शासकीयकरण के एकसुत्रीय मांग के संबंध में दिनांक 15.03.2023 तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर दिनांक 16.03.2023 से समस्त पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। उक्त अवसर पर बलभद्र पटेल जिला अध्यक्ष,नारायण साहू सचिव, बृजभूषण पटेल कोषाध्यक्ष, लोकेश चंद्र पटेल महामंत्री,हेमंत साहू महामंत्री,द्वार लाल चौहान सलाहकार,कुलेश्वर प्रधान,हरि साहू,अर्जुन सिंह,दीनानाथ पटेल, नीलांबर पटेल,संतोष सारथी, चैतराम साहू,बैजनाथ पटेल, प्रभुनाथ कर्ष,लाल कुमार जयसवाल,बोधी बरेट,गजानन पटेल,जितेंद्र पटेल,अरविंद अजय,भुनेश्वर तिवारी,महेंद्र पटेल,मोहम्मद जहीर अब्बास, शिवचरण भारती,द्वारका प्रसाद बरेट,परदेसी सिदार आदि सचिव गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button