BAN vs USA टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश की बड़ी हार, अमेरिका ने 5 विकेट से रौंदा, भारतीय खिलाड़ी बना हीरो
अमेरिका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. यह टी20 विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश की बड़ी हार रही.
बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अमेरिका के दौरे पर है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. अमेरिका को जीत दिलाने में पूर्व भारतीय खिलाड़ी का अहम योगदान रहा. सीरीज़ का पहला मुकाबला ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला गया.
मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और बांग्लादेश को बैटिंग करने का आमंत्रण दिया. पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए तौहीद हृदयोय ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. इस दौरान अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम को जीत दिलाने में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरमीत सिंह का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने नंबर सात पर बैटिंग करते हुए 13 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस पारी के लिए हरमीत सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. हरमीत आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं.
इस तरह अमेरिका ने हासिल किया लक्ष्य
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत ज़्यादा कुछ खास नहीं रही. स्टीवन टेलर और कप्तान मोनांक पटेल ने पहले विकेट के लिए 27 (19) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत चौथे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान मोनांक पटेल के रूप में हुआ. कप्तान ने 10 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए. फिर दूसरे विकेट के लिए स्टीवन टेलर और एंड्रीज़ गूस ने 38 (32) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को कुछ स्थिरता मिली.
दूसरे विकेट की पनपती हुई साझेदारी का अंत 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब एंड्रीज़ गूस 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. फिर टीम को तीसरा झटका 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीवन टेलर के रूप में लगा. टेलर ने 29 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 28 रन बनाए. फिर टीम का चौथा विकेट 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एरोन जोन्स के रूप में गिरा, जो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट नितीश कुमार के रूप में खोया, जो 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. नितीश ने 10 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए. यहां से कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने छठे विकेट के लिए 62 (28 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई. इस दौरान कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 35 और हरमीत सिंह ने 13 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली.