ENTERTAINMENT

वीकडेज में फिर घटी ‘श्रीकांत’ की कमाई, 12वें दिन इतना किया कलेक्शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ की कमाई में वीकडेज में फिर गिरावट देखी जा रही है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी फिल्म ने बेहद कम कलेक्शन किया है.

श्रीकांत’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए राजकुमार राव की काफी सराहना हो रही है. ये बायोग्राफिकल ड्रामा 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश वेस बॉल की हॉलीवुड की बड़ी फिल्म किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स से हुआ था.

राजकुमार फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान रूप से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए आधी से ज्यादा लागत वसूल कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

श्रीकांत’ ने 12वें दिन कितन की कमाई
राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में आ गई थी. वहीं जब फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो इसकी इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की एक्टिंग पर हर कोई फिदा हो गया. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पा रही है. 

‘श्रीकांत’ रिलीज के 12 दिन होने के बाद भी अपना बजट वसूल नहीं पाई है. ‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड और सातवें दिन भी 1.4 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ हो गया.

वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसने 8वें दिन 1.5 करोड, 9वें दिन 2.75 करोड़, 10वें दिन 4 करोड़ और 11वें दिन 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘श्रीकांत’ की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 12वें दिन 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘श्रीकांत’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 28.80 करोड़ रुपये हो गई है.

क्या हिट होगी ‘श्रीकांत’
‘श्रीकांत’ काफी धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. हालांकि फिल्म हर दिन 1 करोड़ से ज्यादा ही कमाई कर रही है. वहीं ‘श्रीकांत’ अब 30 करोड़ का आंकड़ा छून से भी इंचभर दूर है. ऐसे में लग रहा है कि ये फिल्म अपने बजट को वसूल लेगी. बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड के बजट में बनी फिल्म है. वहीं अगर फिल्म ये माइल स्टोन पार कर लेती है तो ‘श्रीकांत’ कई सालों बाद राजकुमार की पहली हिट फिल्म बन जाएगी.

‘श्रीकांत’ में राजकुमार ने दी अपनी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की इंस्पायरिंग लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाई है और अपने करियर की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस भी दी है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button