आईपीएल से बाहर हुई विराट कोहली की RCB तो उदास हुईं अनुष्का शर्मा, लोग बोले- ‘वो हमेशा सपोर्ट करती है

विराट कोहली का हर मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा जाती हैं. आरसीबी के हारने पर अनुष्का उदास हो गई हैं.
अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की सबसे बड़ी चियरलीडर हैं इस बात में कोई दो राहें नहीं हैं. वो विराट को हर मैच में सपोर्ट करने के लिए ज्यादातर पहुंचती ही हैं. खासकर आईपीएल के मैच में. बुधवार को भी अनुष्का विराट का सपोर्ट करने के लिए गईं थीं. मगर आरसीबी के मैच हारने के बाद अनुष्का बहुत उदास हो गईं क्योंकि आईपीएल 2024 से आरसीबी बाहर हो गई हैं जिससे विराट कोहली का दिल टूट गया है. अनुष्का के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है. उनकी स्टेडियम से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का स्टेडियम के कॉर्पोरेट बॉक्स में खड़ी नजर आ रही हैं. उनके चेहरे से उदासी साफ झलक रही है. अनुष्का को ऐसा देखने के बाद उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
स्टेडियम से अनुष्का का ये वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वो हमेशा विराट के साथ होती है. वहीं दूसरे ने लिखा- ब्यूटीफुल कपल. अनुष्का पिछले मैच में ब्लैक कलर के आउटफिट पहनकर आईं थीं. तो कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें कल भी ब्लैक आउटफिट पहनकर आना चाहिए था. एक ने लिखा- ब्लैक कलर में आना था ना. अनुष्का का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अनुष्का हो गई थीं इमोशनल
पिछले हफ्ते विराट कोहली की टीम ने सीएसके को हरा दिया था. जिसकी अनुष्का को इतनी खुशी हुई थी कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं थीं. विराट जब फील्ड में अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो अनुष्का स्टेंड में खुशी से इमोशनल हो रही थीं. अनुष्का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. हालांकि अनुष्का इस फिल्म से लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी.