
सारंगढ़ : गोमर्डा अभ्यारण के नजदीक ग्राम फर्सवानी में सुबह सबेरे हथियों की धमक से लोगों की सांसे थम गई
मंगलवार सुबह 5.30 बजे जब ग्रामीण अपना नित्यकर्म करने तालाब जा रहे थे तभी गजराजों का दल अचानक गांव में धमक गया सहमें ग्रामीणों को अपने आँखों पर यकीन नही हुआ
लेकिन देखते ही देखते गांव में हाथोयों के आमद की खबर आग की तरह फैल गई है चारों तरफ दहशत का माहौल छा गया है। संभवतः अभ्यारण से भटके हाथी मैदानी इलाके में पहुंच गये होंगे।