सारंगढ़ नपा अंतर्गत नया तालाब के किनारे दुकानों के बेजा कब्जा पर प्रशासन मौन
नगर पालिका ने चार माह से नोटिस भेज कर पल्ला झाड़ा
सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ़ नगर पालिका अंतर्गत सारंगढ़ का हृदय स्थल नया तालाब के किनारे कई दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के पीछे बेजा कब्जा कर निर्माण कार्य कराया गया है। लगभग पांच महापूर्व मीडिया की खबरों और शिकायतों के बाद नगर पालिका सीएमओ और अधिकारी गण उक्त स्थल का निरीक्षण किये जहां उन्होंने अवैध रूप से निर्माण होना और रेती गिट्टी इत्यादि गिरा होना पाया। जिसे उन्होंने जप्ति बना लिया। इसके बाद कुछ दिनों तक निर्माण कार्य रुका रहा उसके बाद चार माह बीतने के बाद आज मीडिया के संज्ञान लेने पर उक्त अवैध निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और सक्षम अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने नोटिस का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है वहीं दूसरी ओर तहसील कार्यालय को जानकारी और नोटिस से अवगत कराने बताने पर भी आज कई माह बीतने पर प्रशासन की कार्यवाही शून्य है। उक्त अवैध निर्माण को लेकर पूरे नगर में जन चर्चा है। आखिर इस अवैध निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी किसी बड़े लेनदेन की ओर इशारा करती है। क्या भविष्य में संबंधित विभाग और जिला प्रशासन इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही करेगा?