नगर की प्रमुख समस्याओं पर जिपं में हुई अहम बैठक, एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश

स्वच्छता, ट्रैफिक और प्लास्टिक मुक्त अभियान पर चर्चा, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से मांगा सहयोग
सारंगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने जिपं सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों, विधायक प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, पत्रकारगण और व्यापारी वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे से आधे घंटे विलंब से शुरू हुई, लेकिन विषयों की गंभीरता और संवाद की स्पष्टता ने बैठक को सार्थक बना दिया।
नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में उठाए जाएंगे ठोस कदम
बैठक में नगर की साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, प्लास्टिक मुक्त अभियान और अनुशासित व्यापारिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि नगर के अंदर मालवाहक वाहनों का प्रवेश तय समय में ही हो, और लोडिंग-अनलोडिंग की प्रक्रिया भी उसी समयसीमा में पूर्ण की जाए।
यातायात में बाधा बनीं दुकानें और वाहन अब होंगे निशाने पर
उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी प्रतिष्ठान के कारण सड़क पर अव्यवस्था या दुर्घटना की स्थिति बनती है, तो पहले जुर्माना और फिर वाहन या सामान की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को आगाह किया गया कि वे अपने वाहन इस तरह खड़े करें जिससे यातायात में अवरोध न हो।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों से मिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की।
समापन में जागरूकता और सहभागिता का आह्वान
एसडीएम चंद्राकर ने अंत में सभी से आग्रह किया कि वे न केवल प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, बल्कि अपने स्तर पर भी नगर विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।