रायपुर में मतांतरण की कोशिश नाकाम, बजरंग दल के विरोध और पुलिस कार्रवाई से माहौल तनावपूर्ण

रायपुर। राजधानी के रामनगर इलाके में दिशा कॉलेज रोड स्थित शनि मंदिर के पास जबरन मतांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इलाके में मतांतरण की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए 150 से अधिक लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की।
बजरंग दल के जिला मंत्री बंटी कटरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ले के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हंगामा हो गया।
पुलिस ने मामले में मतांतरण कराने के आरोप में पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद और महेंद्र महानंद को गिरफ्तार कर सरस्वती नगर थाने ले जाया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पास्टर ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह भी सामने आया है कि इससे पहले नवरात्र पर निकलने वाले पारंपरिक ‘सांग-बाणा’ जुलूस को कुछ लोगों द्वारा रोका गया था और मंदिर में आरती के दौरान साउंड सिस्टम को लेकर आपत्ति जताई गई थी।
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई और मतांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।