
भटगांव । नगर में अखंड सौभाग्य का महापर्व करवा चौथ को धार्मिक मान्यताओं के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव,पार्वती, कार्तिकेय और भगवान गणेश सहित चंद्रमा की विशेष पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों मे भाग लिये, वही विभिन्न स्थानों पर महिलाएं सामूहिक रूप से माता करवा की कथा का वाचन कर मां करवा की विशेष आराधना किए ।
रात को चंद्रोदय के बाद चलनी में चांद और अपने सुहाग के चेहरे का दीदार कर पति के हाथों जल ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत खोला । नगर भटगांव की महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।
महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पूरे दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए। शाम के वक्त सोलह श्रृंगार कर नगर के मंदिरों सहित विभिन्न वार्डो मे सामुहिक धार्मिक अनुष्ठानों मे भाग लिया। माता करवा की कथा सुनकर, मां करवा की सामुहिक आरती उतार, पूजा पाठ मे भाग लियें । देर शाम चलनी मे चांद और पति का एक साथ दीदार कर पति के हाथों जल ग्रहण कियें ।