
सारंगढ़ । डीईओ एलपी पटेल ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और सरकारी स्कूल को असरकारी विद्या. बनाने निरंतर जमीनी स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं । इसी क्रम में डीईओ एलपी पटेल ने अवकाश के बावजूद सारंगढ़ विकासखंड के हाई, हायर, प्राथ,मा. विद्यालयों के जन भागीदारी समिति शाला प्रबंध समिति के अध्यक्षों , विभिन्न शैक्षिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के सभाकक्ष मे बैठक ली । उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि – विद्यालय में अभिभावकों, समिति के अध्यक्षों , सदस्यों की उपस्तिथि से बच्चों के आत्म विश्वास और आत्म सम्मान को बढ़ाने मे मदद मिलता है। डीईओ ने कहा कि बच्चों की प्रगति, साहस, वीरता और सुधार के क्षेत्रों के बारे मे जानकारी रखने के लिए शिक्षकों के साथ खुला और नियमित संवाद करे । पीटीएम बैठकों मे अनिवार्य रूप से भाग ले और अपनी सलाह मशविरा से विद्यालय के विकास मे अपनी सह भागिता सुनिश्चित करें।सभी से आग्रह किया कि – अपने बच्चों को चुनौतियों को स्वीकार करने ,गलतियों से सीखने और कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करें।
डीईओ पटेल जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों को उनके दायित्वों,कर्तव्यों, कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहें कि – स्कूल के नीतियों, पाठ्यक्रमों और शैक्षिक पहलूओं के बारे मे आवश्यक जानकारी रखें। शिक्षकों की समयानुसार उपस्तिथि, गुणवत्तापूर्ण , पौष्टिकभोजन, गणवेश वितरण, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, कल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी रखे। शिक्षकों की कमी को विभाग के साथ जन भागीदारी समिति के माध्यम से पूरा करने का प्रयास करेंगे । डीईओ पटेल ने विभिन्न शैक्षिक संगठनों से शिक्षा और शिक्षा के विकास मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने आग्रह किये ,कार्यक्रम मे डीईओ एलपी पटेल, बीइ ओ कौशले, सेजेस जिला नोडल नरेश चौहान, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष गण और विभिन्न शैक्षिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।