बिलाईगढ़: नगर पंचायत पवनी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नंद कुमार साहू निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

बिलाईगढ़। नगर पंचायत पवनी में नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। एसडीएम वर्षा बंसल ने अध्यक्ष कुलदीपक साहू और सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें केवल वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद नंद कुमार साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा, जिसके चलते नंद कुमार साहू को निर्विरोध नगर पंचायत उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
नगरवासियों की सेवा प्राथमिकता – नंद कुमार साहू
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नंद कुमार साहू ने कहा, “मैं सभी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा और सभी को साथ लेकर नगर के विकास के लिए कार्य करूंगा। यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे नगरवासियों की जीत है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।”
नगर विकास की नई उम्मीद
शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगरवासियों में उत्साह देखने को मिला। सभी जनप्रतिनिधियों से नगर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई जा रही है।