बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई : सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल और नकदी जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस ने सट्टा खेलाते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने ग्राम टुंडरी में छापामार कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से दो एंड्रॉइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 1,620 रुपये नकद जब्त किए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
📌 कार्रवाई का पूरा विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सट्टा, जुआ, अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और SDOP विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
4 मार्च 2025 को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टुंडरी, अमलडीहा रोड स्थित पोल्ट्री फार्म के सामने एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खेला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विकास कुमार वर्मा (उम्र 34 वर्ष, निवासी टुंडरी, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) को पकड़ा।
📌 जब्त सामान
🔹 दो एंड्रॉइड मोबाइल
🔹 मोटरसाइकिल (CG 11 BF 3002) – कीमत ₹40,000
🔹 नकद राशि – ₹1,620
🔹 सट्टा पट्टी और डिजिटल सट्टा रिकॉर्ड
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सट्टा खेलाकर गोलू (निवासी गिधौरी, जिला बलौदा बाजार) को व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा पट्टी भेजता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल ₹53,620 मूल्य का सामान जब्त किया।
📌 कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने फरार आरोपी गोलू निवासी गिधौरी के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की बात कही है।