बिलाईगढ़ में खूनी संघर्ष: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की हुई मौत, 4 से अधिक घायल

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अलीकुद तालगांव में दो पक्षों (चंद्रा और पटेल परिवार) में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर लाठी डंडा और टंगिया चला घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दोनों पक्षों के चार से अधिक लोग घायल बताए गए हैं जिसमें से दो लोगों को रेफर किया जा रहा है बिलाईगढ़ थाना की पुलिस बल मौके पर मौजूद है । मृतक का नाम गणेश्वर चंद्रा और घायलों का नाम संजय चंद्रा, परमेश्वर चंद्रा बताया गया है जबकि दूसरे पक्ष के पटेल परिवार में राजु पटेल और अशोक पटेल घायल है। वही कुछ और लोगो को मामूली चोट लगने की भी खबर है ।
चुनावी रंजिश बताया गया है घटना का कारण
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मृतक गणेश्वर चंद्रा परिवार से एक सदस्य परमेश्वर चंद्रा पंच चुनाव लड़ रहा था इस दौरान उसी वार्ड में रहने वाले अवल पटेल परिवार मतदाता था। चंद्रा परिवार को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और इस हार की वजह उन्होंने पटेल परिवार पर लगाया था जिसको लेकर बीच-बीच में विवाद हो रहा था बीते 1 मार्च को भी गाली गलौज की सूचना बिलाईगढ़ पुलिस को अवल पटेल के द्वारा दी गई थी जिसके बाद मृतक गणेश्वर चंद्र के खिलाफ बिलाईगढ़ पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
5 से अधिक लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर कर गहमा गहमी के माहौल को शांत कराया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया वहीं 5 से अधिक लोगों को बिलाईगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ भी किया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय भी मौके के लिए रवाना होने की सूचना मिली है ।