नगरपालिका एवं पंचायत चुनाव की व्यस्तता: कलेक्टर जनदर्शन और समस्या निवारण शिविर स्थगित

सारंगढ़। नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके चलते जिला प्रशासन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। निर्वाचन कार्यों की व्यस्तता को देखते हुए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आगामी जनदर्शन कार्यक्रम और जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित होने वाले जन समस्या निवारण शिविरों को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में जानकारी दी, जहां जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए और निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
जनदर्शन और जन समस्या निवारण शिविर शासन और जनता के बीच संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, लेकिन वर्तमान में निर्वाचन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होते ही जनहित से जुड़े इन कार्यक्रमों को पुनः संचालित किया जाएगा।