CHHATTISGARHSARANGARH
CG में रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को रौंदा, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, 2 की मौत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
न्यूज/ दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में 2 लोगों की मरने की जानकारी है. हादसा बीती रात का बताया जा रहा है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को जबरदस्त टक्कर मारते हुए रौंद दिया है. हालांकि, पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि, दुर्ग के शिवनाथ पुल में दर्दनाक हादसा हुआ है. रात तकरीबन 12.30 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है. जहां दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को घसीटते हुए रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि, कार और एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए. वहीं चश्मदीदों की माने तो इस घटना में एक्टिवा में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है।