CHHATTISGARH
पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप पत्र: भाजपा सरकार एक साल में पूरी तरह विफल
नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बीच राजनीति गरमाई
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया है। बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, दावा करते हुए कहा कि एक साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं सहित हर वर्ग के लोग सरकार से नाखुश और निराश हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि “सरकार कौन चला रहा है? दिल्ली, नागपुर या बिहार से सरकार का संचालन हो रहा है?”
बैज का यह आरोप पत्र प्रदेश के आगामी चुनावों में राजनीतिक माहौल को और भी तूल दे सकता है।