
धरने पर बैठे भाजपा नेता, कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग
बरमकेला में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। विवाद भाजपा नेता कैलाश नायक और कांग्रेस नेता सुशील नायक के बीच हुआ, जो जल्द ही दोनों दलों के समर्थकों के बीच मारपीट में तब्दील हो गया।
धरने पर बैठे भाजपा नेता, बढ़ा तनाव
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद भाजपा नेता कैलाश नायक और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए और कांग्रेस नेता सुशील नायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि अपने भाई के साथ मारपीट की खबर मिलने के बाद पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी मौके पर पहुंचे।
इलाके में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस ने संभाली स्थिति
झड़प के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।