
बेमेतरा: कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कदम उठाते हुए अपने दो नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस नेता घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम कोशले को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर गिरी गाज
मामला बेमेतरा नगर पालिका चुनाव से जुड़ा है, जहां इन दोनों नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने इनकी निष्कासन की आधिकारिक घोषणा की।
अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ उतरे थे मैदान में
आदेश के मुताबिक, पूर्व पार्षद घनश्याम देवांगन ने बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था, जबकि लक्ष्मी नेतराम कोशले ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
कांग्रेस में अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्ती जारी
कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह फैसला अन्य नेताओं के लिए भी एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि अनुशासनहीनता पर कार्रवाई तय है।