कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की राजीव भवन में बैठक संपन्न

जरिता लैथफ़लाँग सहप्रभारी व आमीन मेमन ने ली बैठक
रायपुर न्यूज़/ एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी श्रीमती ज़रिता लैतफलांग जी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक राजीव भवन, रायपुर में आयोजित की गयी। जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन जी सरिक रहे उन्होंने जारिता मैंम को गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया और प्रदेश तथा जिला अध्यक्षों से परिचय करवाई।
उक्त बैठक मे अल्पसंख्यक विभाग के कार्यो की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर सार्थक चर्चा की गयी। सभी पदाधिकारियों की बातो को आदरणीया जरिता लेथफ़लांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस सहप्रभारी जी ने ध्यान पूर्वक सुना और सभी पदाधिकारियों को संगठन को ब्लाक एवं बूथ लेबल मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर अपने विभाग की गतिविधियों को सक्रिय रखते हुए मजबूत करने की बात कही। उक्त अवसर पर गुलजेब अहमद जी ने आभार प्रदर्शन किया उक्त बैठक में सारंगढ़ जिले के अध्यक्ष शाहजहां खान अकबर, हारुन खान, शाहजहां बेग, राजा खान विशेष रूप से शामिल रहे।