राजस्व व प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया भेंट
27% वेतनवृद्धि अभी तक नहीं मिला – योगेश्वर चंद्रम
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी के मार्गदर्शन में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ एनएचएम संघ के द्वारा राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी के एक दिवसीय प्रवास के दौरान लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव 18 बिंदुओं का माँग के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमे मंत्री महोदय जी को अवगत कराया गया की लंबित 18 बिंदुओं की मांग के साथ लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ आज अब तक एनएचएम संविदा स्वास्थ्य के सभी कर्मचारी वंचित हैं,
अन्य राज्यों के तरह छ. ग. में भी नियमितीकरण की करने की मांग सभी संविदा कर्मचारियों द्वारा किया गया। मंत्री जी द्वारा सकारात्मक अस्वासन दिया गया और मांगो पर विचार की बात कही।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष योगेश्वर चन्द्रम ने बताया की नियमितीकरण के सम्बन्ध में लम्बे समय से मांग चल रही है कई राज्य में लागु भी की जा चुकी है, छ ग में भी इसके आगामी समय में नियमितीकरण की मांग तेज होंगी।
ज्ञापन देने उक्त माँग के संबंध में याद दिलाने जिला अध्यक्ष योगेश्वर चन्द्रम, ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ दिनेश बरेठ, डॉ. प्रभुदयाल खरे, भुवन साहू, धीरज देवांगन, मुकेश ठाकुर, के साथ जिले के 25 संविदा कर्मी शामिल थे।