
अजेश अग्रवाल सत्येंद्र बरगाह जय केसरवानी अतुल मुनु की सराहनीय भूमिका
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 का चुनाव और उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी दौड़ में जहां सर्वमान्य नेता के रूप में संजय भूषण पांडे को जीत का शहरा पहनाया गया तो सही मायने में उस जीत के पीछे उनके साथी युवा व्यवसायी दीपक केजरीवाल संजय पांडे के सारथी बनकर चुनाव मैदान में नजर आए। संजय अजय और दीपक की तिकड़ी ने पूरे चुनावी मैनेजमेंट को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गौरतलब हो की इसके पूर्व नगर पालिका पार्षद चुनाव में वार्ड नंबर 8 से शुभम वाजपेई nsui अध्यक्ष और मनोज जायसवाल मंडल भाजपा अध्यक्ष के बीच कड़ी टक्कर थी जिसमें दीपक केजरीवाल ने अहम भूमिका निभाते हुए शुभम वाजपेई के लिए जीत की अहम कड़ी बने और उन्हें बड़ी जीत दिलाई थी। कहते हैं किसी भी चुनाव को जीतने के लिए मैनेजमेंट सबसे बड़ी ताकत होती है एक सफल चुनावी रणनीति और मैनेजमेंट के तहत ही यह चुनाव पूरे जिले में रोचक और आकर्षक रही, जिस पर जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश के नेताओं की भी नजर थी।
इस चुनाव में वरिष्ठ जन और संगठन के तमाम कार्यकर्ता सर्व समाज मीडिया हर वर्ग ने संजय पांडे को हाथों – हाथ लीया। पूरे चुनाव के दरमियान संजय पांडे के विरोध में कोई बड़ा मुद्दा विपक्ष खड़ा नहीं कर पाया और शुरू से ही जनता ने उन्हें एक तरफ मतदान करने का मन बना लिया था, संजय पांडे एक सुलझे हुए शांत और गहरी रणनीतिकार के नेताओं में शुमार होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण भी लोगों ने उन्हें बखूबी पसंद किया लेकिन उनकी जीत के पीछे कई ऐसे नाम है जिन्होंने उनकी जीत की राह को प्रशस्त किया।
कहते हैं किसी भी चुनाव में बड़ी जीत के लिए टीम और टीमवर्क का होना बहुत आवश्यक है। संजय पांडे अजेश अग्रवाल दीपक केजरीवाल की तिकड़ी में सत्येंद्र बरगाह विजय भूषण पांडे दीपक तिवारी देबू नंदे अतुल यादव जय केसरवानी गोपेश द्विवेदी मुनु थवाईत तिवारी जी और उनके पारिवारिक सदस्यों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा।