CHHATTISGARH
मतगणना के कारण सारंगढ़ के शराब दुकान 4 जून को रहेगा बंद
सारंगढ़ बिलाईगढ़, लोकसभा निर्वाचन मतगणना स्थल और जिला मुख्यालय सारंगढ़ में शांति एवं निर्वाचन व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने मतगणना तिथि मंगलवार 4 जून 2024 को नगरपालिका सारंगढ़ की सीमा में संचालित देशी मदिरा दुकान सारंगढ़ (सीएस-2 घघ)
तथा विदेशी मदिरा दुकान सारंगढ़ (एल.एल-1 घघ) को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए मदिरा शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।