CHHATTISGARH
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने कई बड़े लीडर्स को घेरा
बीजापुर जिले के पीडिया के जंगलों में जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की वारदाते बढ़ती जा रही है। हाल ही ने सुरक्षा बलों ने कांकेर में पहले 29 और फिर 10 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के पीडिया के जंगलों में जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रूककर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि, जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर लिया है। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हो रही है।