
“प्रखरआवाज@न्यूज”
स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-02/10/2023(सोमवार) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस शुभअवसर पर अपना श्रमदान करते हुए विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की साथ ही साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. मिश्रा जी ने मानव जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छ वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अतः सदैव हमें अपने आस- पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से यह एक अनोखा पहल रहा जहाँ एक साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने मिलकर श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।इस मौके पर विद्यालय के सी. ई. ओ. श्री संजय भूषण पाण्डेय व संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे।