10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन नेवी के इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
जो उम्मीदवार इंडियन नेवी में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह शानदार मौका है। इंडियन नेवी ने एमआर और एसएसआर अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 13 मई 2024 से इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 तक रखी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in/sailorscycle3/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि एसएसआर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा गणित एवं भौतिकी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन शुल्क/आयु सीमा
इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 649 रुपए रखा गया है उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। वहीं इसमें आयु सीमा की बात करें तो, जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के मध्य होना चाहिए इसमें यह दोनों तिथि भी शामिल की गई है।
कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना करें।
अब आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
अब आप लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म भर लें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।