
आज दिनांक 3 मार्च 2025 को ग्राम रेड़ा के सरपंच श्रीमती गणेश्वरी पुराईंन एवं सम्माननीय पांचों ने ग्राम पंचायत सचिव भोजराम मिरि एवं ग्राम पंचायत के वरिष्ठ गढ़ व ग्रामवासियों के बीच शपथ लिए, गांव के विकास के प्रति सभी एकजुट होकर गांव के मूलभूत सेवाओं को जन जन तक लाभ दिलाने का फैसला लिया।
सरपंच श्रीमती गणेश्वरी पुराईंन जी ने पूजा अर्चना कर श्रीफल से पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही सभी वरिष्ठगढ़ एवं पंचगढ़ से आशीर्वाद लेकर धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को एक साथ रह कर गांव के विकास के प्रति कार्य करने के लिए निवेदन किए।
सभी पंचगढ़ नीरज मेहर,रिंकी मेहर,अनीता साहू, शब्या सिदार,सुभाष सिदार, श्यामा बाई, रामलाल यादव, संध्या यादव, जग बाई चंद्रा, रजनी महिलाने,उमा भारती,लवकुश,शकुंतला अग्रवाल,रामनारायण पंकज, धरम सिंह, रामेश्वर पुरी गोस्वामी,हेमलता चंद्रा,कलावती खूंटे,जानकी भारद्वाज, मित्रा बाई पंकज,ने भी अपने दायित्व को समझते हुए गांव के प्रत्येक समस्याओं को दूर करने का लक्ष्य लेते हुए शपथ लिया और सभी एक साथ मिल कर गांव को आदर्श गांव बनाने में अपना योगदान देने का फैसला लिया।
सरपंच सुपुत्र जितेंद्र पुराईन जी ने भी अपनी बात रखते हुए सभी को बधाई देते हुए, गांव के समस्याओं को दूर करने के लिए सभी को मिल कर काम करने के लिए निवेदन किया साथ ही, पंचायत परिवार में हमेशा एकता बना रहे कर के अपनी वाड़ी को विराम दिए।
गांव के वरिष्ठगढ़ श्री चुनेश्वर वर्मा जी, श्री गणेशराम सिदार जी, लक्ष्मीनारायण यादव जी, घड़ियां पंकज जी, नेहरू पंकज जी, सरद यादव जी,दीपक साहू,ईश्वर चंद्रा, एवं सैकड़ों ग्राम वाशियो ने भी अपनी बात रख कर सरपंच एवं सभी पांचों को बधाई दिए और साथ मिल कर गांव में विकास करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किए।