अशोका पब्लिक स्कूल में हाइट्स 2024 का भव्य प्रस्तुति
“समाज में व्याप्त विविध कुरीतियों का मंचन, द्रोपदी चीर हरण दृश्य की अद्भुत प्रस्तुति”
प्राचार्य जे मिश्रा, संजय भूषण पांडे सीईओ, संरक्षक राजेश केजरीवाल, संचालक अजेश अग्रवाल ने छात्रों की अनुपम प्रस्तुति पर सराहना की
सारंगढ़ सारंगढ़ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “हाइट्स-2024” का एक भव्य आयोजन गरिमामयी रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को द्विदिवसीय रखा गया था। आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय दिवस जिसमें अतिथि के रूप में आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल (संरक्षक एपीएस), आदरणीय श्री संजय भूषण पाण्डेय (सीईओ, एपीएस), आदरणीय श्री अजेश अग्रवाल (संचालक, एपीएस), आदरणीय श्री जे. मिश्रा(प्राचार्य, एपीएस) एवं आदरणीया सोनाली पात्रा (उपप्राचार्य, एपीएस) मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए व बेच पहनाते हुए किया गया। मंच पर आसीन सीईओ संजय भूषण पांडे ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनके व्यक्तित्व विकास और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की और स्मरणीय आयोजन को लेकर प्राचार्य शिक्षण स्टाफ छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की।
संरक्षक राजेश केजरीवाल ने बच्चों की निखरती प्रतिभा को सहारा और कहा अशोका पब्लिक स्कूल शिक्षा खेलकूद संस्कृत और अन्य गतिविधियों में एक अलग पहचान स्थापित किया है, छात्र-छात्राओं शिक्षकों पलकों और प्रबंधन की मेहनत आज मंच पर दिखाई पड़ रही है।
संचालक अजेश अग्रवाल ने नए कलेवर के अशोक स्कूल और उनकी गतिविधियों की खूब प्रशंसा की। प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ एनुअल डे के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को सामने लाता है और उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है। अशोका पब्लिक स्कूल हर स्तर पर छात्र-छात्राओं को हर विधा में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की शिक्षा देता है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। सारंगढ़ को सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था देना और छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को हर स्तर में मजबूत करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता होगी।
विद्यालय के छात्राओं के द्वारा आकर्षक स्वागत गीत व स्वागत नृत्य के प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। अलिशु सिदार एवं सुरभी दुबे ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता, प्रहसन, मूक अभिनय आदि अलग-अलग विधाओं के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एकता में अनेकता सर्व समाज को लेकर छात्रा कुमारी आराध्या नायक, लिपि यादव, पलक पटेल, खुशबू थूरिया, आयुषी यादव, दिशा पटेल, आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
दहेज प्रथा, मोबाईल का दुष्प्रभाव, गुरु का महत्व, ड्रग एडिक्शन, शिव तांडव, महाभारत, भारतीय सेना, वृद्धाश्रम, राम वनगमन,कंस वध, ओड़िशी, कथक, संबलपुरी, भांगड़ा, गरबा, घुमर, यातायात सुरक्षा, एकलव्य और उनकी गुरु दक्षिणा, भारत देश के विविध परिदृश्य आदि को बच्चों ने इस मंच के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया।विगत शैक्षणिक सत्र-2023-24 के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले छात्र – छात्राओं चेतना पटेल, दीया साहू, अक्षत अग्रवाल, श्रेयांश मिश्रा, तुषार प्रधान एवं निखिल देवांगन को विद्यालय संचालन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
वहीं अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सोनिया चौहान (कक्षा-11वीं) एवं राष्ट्रीय कथक डांसर अलीशु सिदार (कक्षा-7वीं) एवं राष्ट्रीय ओड़िशी डांसर कुमारी सुरभी दुबे (कक्षा-7वीं) को भी मंच में सम्मानित किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर – स्नेहा तिवारी, वर्साटाईल स्टूडेंट ऑफ द ईयर – सुरुचि बंजारे, स्टार ऑफ एपीएस-निष्ठा साहू एवं आइकॉन ऑफ द एपीएस का खिताब वर्षा पटेल को दिया गया।
समस्त प्रतिभावान छात्र – छात्राओं एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को विद्यालय संचालन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया लगभग पांच हजार पालकों के गरिमामयी उपस्थिति से आज विद्यालय परिसर की सुंदरता देखते ही बन रही थी।सभी पालकगण अपने बच्चों के छुपी हुई प्रतिभा को देखकर बहुत ही आनंदित नजर आ रहे थे।
अंत में विद्यालय के शिक्षक सुमित भोई सर और आशुतोष नायक सर के सुमधुर “राम आएँगे तो अंगना ..” भजन गायन के साथ शिक्षक कौशल साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।