NATIONAL

कैसी है अब शाहरुख खान की तबीयत जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत कल बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहीं अब जूही चावला ने किंग खान का हेल्थ अपडेट दिया है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीते दिन तबियत बिगड़ गई थी. उन्हें हीट स्ट्रोक के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से फैंस एक्टर की हेल्थ के बारे में जानने के लिए काफी परेशान हो रहे थे. वहीं  अब किंग खान की तबियत कैसी है इसे लेकर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने अपडेट दिया है.

अब कैसी है शाहरुख खान की तबियत
दरअसल न्यूज 18 से बातचीत में जूही चावला ने बताया कि शाहरुख खान की तबीयत में अब सुधार है और वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. जूही चावला और उनके पति जय मेहता, शाहरुख के साथ आईपीएल टीम केकेआर के को ऑनर भी हैं. बीती शाम जूही को अपनी नीले रंग की सेडान में केडी अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. उन्होंने उस दौरान अस्पताल के बाहर तैनात पत्रकारों और फोटोग्राफरों से बातचीत नहीं की.

वहीं न्यूज 18 से बातचीत में जूही ने बताया,“कल रात शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उनकी देखभाल की जा रही है और वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान ने चाहा तो वह जल्द ही उठेंगे और वीकेंड में स्टैंड में टीम का हौसला बढ़ाएंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे.”

आईपीएल मैच के दौरान बिगड़ गई थी शाहरुख खान की तबीयत
बता दें कि  मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) मैच के दौरान अभिनेता को हीट स्ट्रोक की वजह से केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  शाहरुख अपने बच्चों सुहाना और अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच में शामिल हुए थे.

गौरी खान भी फौरन केडी अस्पताल पहुंची थीं
शाहरुख के अस्पताल में एडमिट होने की खबर ऑनलाइन आने के तुरंत बाद उनकी पत्नी गौरी खान को भी केडी अस्पताल पहुंचते देखा गया. इस बीच एक्टर की बेटी सुहाना खान करीबी दोस्तों अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नंदा के साथ मुंबई वापस आ गई और उन्हें प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

केकेआर फाइनल में पहुंच गई है
इन सबके बीच बता दें कि मंगलवार को शाहरुख खान और जूही चावला की टीम केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

इस बड़ी जीत को याद करते हुए जूही ने कहा, “यह बहुत अच्छा एहसास है! हम सभी बहुत खुश हैं, बहुत एक्साइटेड हैं, गौरवान्वित हैं और टीम के बहुत आभारी हैं… उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेला और फाइनल तक पहुंचे.

हर साल, हम इस उत्साहजनक क्षण की कामना करते हैं और आशा करते हैं और आज, यह वास्तव में यहां है – प्रेस्टिजियस ट्रॉफी सिर्फ एक गेम दूर है. आईपीएल एक मुश्किल टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर खेलते हैं और कंपीट करते हैं.

उनके कौशल, सहनशक्ति, शक्ति का एक्स्ट्रीम टेस्ट किया जाता है.जूही ने ये भी कहा कि वे सभी प्रेयर रहे हैं, उत्साहित हैं और आशान्वित हैं कि 10 सालों के बाद केकेआर ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगा और सभी केकेआर फैंस को अपनी टीम प्राउड कराएगी.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button