SPORTS

कितना स्पेशल है अमेरिका में बना नया क्रिकेट स्टेडियम, जहां हो रहे हैं वर्ल्ड कप के मैच

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुछ समय पहले तक किसी ने क्रिकेट और अमेरिका का कोई संबंध सोचा भी नहीं होगा, लेकिन अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड कप और उसके नए क्रिकेट स्टेडियम ने सभी को चौंका दिया है.

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुके हैं. इस बार का वर्ल्डकप बेहद खास होने वाला है. अब आप सोच रहे होंगे कि वर्ल्डकप तो होता ही खास है. तो बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप एक खास मैदान में खेले जाने के वजह से भी खास होने वाला है.

दरअसल ये पहली बार है जब अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच अमेरिका के खास और नए मैदान में आयोजित होने जा रहा है, ऐसे में चलिए इस मैदान की खासियत जान लेते हैं.

इन खासियत से बना अमेरिका का नासाउ काउंटी स्टेडियम

अमेरिका खुद को क्रिकेट के मैदान में लाने की बड़ी पहल कर रहा है, इसके लिए उसने एक खास मैदान भी बनाया है, जो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को खासा लुभा रहा है. ये स्टेडियम अत्याधुनिक डिजाइन से बनाया गया है. शायद ही इससे पहले ऐसी तकनीक और खूबसूरती से कोई स्टेडियम तैयार किया गया हो.

हालांकि इस तरह का स्टेडियम गुजरात में भी मौजूद है, जिसकी क्षमता 1.3 लाख है. इस स्टेडियम को 30 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है. खास बात ये है कि ये पूरी तरह टेक्नॉलोजी और डिजाइन से भरपूर है.

ये स्टेडियम आज से पहले बने स्टेडियमों की स्थाई संरचना के विपरीत है. इस स्टेडियम की खास बात ये है कि इसे फोल्ड भी किया जा सकता है. जी हां, इसके अलावा इसको तेजी ने बनाया और हटाया भी जा सकता है.

लीजेंट्स ने किया डिजाइन

इस स्टेडियम को दुनियाभर के फेमस डिजाइनर्स ने तैयार किया है, जिसके पास दुनिया भर में खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण और मशहूर आईकॉनिक स्थलों को बनाने का रिकॉर्ड है. बता दें कि इस स्टेडियम को बनाने वाले पॉपुलस ने गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी डिजाइन किया था

अमेरिका में तैयार किए गए इस स्टेडियम में 34,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो अमेरिका में क्रिकेट के लिए अभूतपूर्व है. इस स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए फूडप्लेक्स, कॉर्पोरेट और गेस्ट बॉक्स, एक स्विमिंग पूल और फ्री टाइम में कई एक्टिविटिज होंगी.

प्रीमियम और सामान्य प्रवेश सीटों से लेकर खास लोगों के लिए ये स्टेडियम सभी प्राथमिकताओं को पूरा करता है. सबसे बड़ा माना जाने वाला इंडिया-पाक मैच भी इसी स्टेडियम में होगा.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button