SPORTS

अगर ऐसा हुआ तो भारत पर हावी होगा पाकिस्तान? पूर्व क्रिकेटर की कोहली को लेकर चेतावनी

Advertisement

टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले कामरान अकमल ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

टीम इंडिया न्यूयॉर्क में रविवार शाम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने टीम इंडिया को एक सुझाव दिया है. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में एक दिक्कत है.

कामरान का मानना है कि विराट कोहली से ओपनिंग नहीं करवानी चाहिए. अगर कोहली ने ओपनिंग की तो टीम इंडिया के लिए दिक्कत हो सकती है.

अकमल ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सुझाव दिया है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ठीक नहीं है. विराट कोहली नंबर 3 पर रहकर मैच फिनिश कर सकते हैं.

यह टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है. यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर सकते हैं. अगर कोहली ओपनिंग करते हैं तो टीम इंडिया को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अगर भारतीय टीम कोहली से ओपनिंग करवाती है तो यह उसकी गलती होगी.

टी20 विश्व कप से पहले चर्चा थी कि कोहली को टीम इंडिया ओपनिंग का मौका दे सकती है. कोहली आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग कर रहे थे.

लेकिन टी20 विश्व कप में स्थिति अलग होगी. कोहली आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी. वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऋषभ पंत नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे.

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम संजू सैमसन या यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकती है. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को जगह दे सकती है

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button