CHHATTISGARHSARANGARH

मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदाताओं की सख्त निगरानी के निर्देश

कलेक्टर ने चुनाव अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश, संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 फरवरी 2025: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर भीड़ को निर्धारित सीमा से बाहर रखा जाए और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जाए।

मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी जरूरी

कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि—

  • फर्जी मतदाता की पहचान एजेंट द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करते ही की जाए।
  • अगर कोई मतदाता संदिग्ध लगे तो एजेंट तुरंत आपत्ति दर्ज कर मतदान से रोके।
  • मतदान कर्मी किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल न हों।
  • अभ्यर्थी के एजेंट और मतदान दल को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था हो।
  • मतदान दल केवल आवश्यक संख्या में ही लोगों को अंदर जाने दे, ताकि नाम मिलान और स्याही लगाने की प्रक्रिया सही तरीके से हो सके।

संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता

कलेक्टर ने सारंगढ़ ब्लॉक के सिंघनपुर, भद्रा, उलखर, खुडुभाठा, बरतुंगा, हिर्री, कौवाताल और बरभाठा अ जैसे अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

समयबद्ध मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश

  • मतदान कार्य तय समयानुसार किया जाए।
  • दोपहर 3 बजे तक परिसर में मौजूद सभी मतदाताओं को पर्ची वितरित कर दी जाए।
  • मतदाता सूची में नाम मिलान का कार्य बूथ लेवल अधिकारी, मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर एस के टंडन, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button