अशोका पब्लिक स्कूल में “पतंग उत्सव” मनाया गया
आज दिनाँक-15/01/2025(बुधवार)को स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में “पतंग उत्सव” का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र अग्रवाल एवं श्रीमती मधुदेवी अग्रवाल जी के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।विद्यालय के छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए व स्वागत नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
श्री महेन्द्र अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन में पतंग उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमेशा पतंग की तरह ऊँचे आसमान पर उड़ने का ख्वाब मन में होना चाहिए।विद्यालय के बच्चे अपने-अपने पतंग को ऊँचे आसमान में उड़ते देख काफी उत्साहित व उमंगित नजर आ रहे थे।कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय के संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल, सीईओ श्री संजय भूषण पाण्डेय, संचालक श्री अजेश अग्रवाल, प्राचार्य श्री जे. मिश्रा एवं उप प्राचार्या श्रीमती सोनाली पात्रा उपस्थित रहे।