CHHATTISGARH

koseer news : जुआ सट्टा पर कोसीर पुलिस की लगातार कार्यवाही

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..

पासीद मे चल रहे जूआ फड मे कोसीर पुलिस की छापामार कार्यवाही मे 5 जुआरी पकडाए

कोसीर न्यूज़ । अपराध में नियंत्रण और सट्टा जुआ अवैध शराब में लगाम करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोसर पुलिस के द्वारा निरंतर छापा मार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीकक्ष कमलेश चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी कोसीर व टीम के द्वारा पासीद गाव मे आम स्थानो पर जुआ खेल रहे 5 जुआडियो को छापामार कार्यवाही कर पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।

कोसीर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गाव पासीद के आम स्थान खेत के पास मे कुछ लोग जुआ नामक ताशपती खेल रहे है मौके वारदात पर रेड करते हूऐ कार्यवाही किया गया, जिसमे कूछ जुआड़ी पूलिस को आते देख भाग निकले वही मौके पर पुलिस ने 5 जुआडिओ को धर दबोचा।

जिसमे श्याम लाल चन्द्रा पिता सूखरू चन्द्रा उम्र 74 साल साकिन पासीद, दीपक साहू पिता  स्वा रामप्रसाद साहू उम्र 27 साल साकिन मूडपार बडे, ताराचन्द साहू पिता महैत्तर साहू  उम्र 30 साल  साकिन रक्शा, सेतराम यादव पिता रामलाल यादव उम्र 37 साल साकिन रक्शा, प्यारीलाल चन्द्रा पिता मोहन लाल चन्द्रा उम्र 40 साल साकिन  पासीद थाना कोसीर जिला सारगढ विलाईगढ को ताशपती के माध्यम से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये वही जुआ के फड मे जुआडिओ के पास से कुल नकदी रकम 2400 रूपये एवं ताशपती बरामद किया।

जिस पर आरोपियो पर अपराद पंजीबद्ध किया गया। इस तरह से कोसीर पुलिस की लगातार कार्यवाही से अंचल के जूआडिओ मे हडकंप मचा हु है वही कोसिर पुलिस द्वारा निरंतर अपराध पर नकल करने की कवायद जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button