श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलाईगढ़ ब्लॉक की बैठक संपन्न
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली और जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने ली पत्रकारों की बैठक
जनसंपर्क अधिकारी के अड़ियल रवैये पर निंदा प्रस्ताव पारित
नवीन सदस्यता फॉर्म और ब्लड डोनेट कैंप को लेकर चर्चा
बिलाईगढ़, 8 जनवरी: श्रमजीवी पत्रकार संघ की बिलाईगढ़ ब्लॉक इकाई की अहम बैठक भटगांव पत्रकार भवन में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राय के दिशा-निर्देश में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी और जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने की।
बैठक में बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र देवांगन, धर्मेश साहू (भटगांव) और राहुल पांडे (सरसीवा) के नेतृत्व में ब्लॉक के पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म भरा। इस दौरान भटगांव तहसील अध्यक्ष धर्मेश साहू ने बताया कि सांसद और विधायक द्वारा पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई थी, जो पत्रकार जगत के लिए एक सराहनीय कदम है।
ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन
जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक के मार्गदर्शन में आगामी सप्ताह ब्लड डोनेट कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से रक्तदान के लिए अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को प्रेरित करने की अपील की।
जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने जिले के जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव के अड़ियल रवैये और पत्रकारों के साथ किए गए गलत व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और जल्द ही जिला कलेक्टर से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करने का निर्णय लिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति
बैठक में बिलाईगढ़, सरसीवा और भटगांव तहसील अध्यक्षों की आम सहमति से सहदेव सिदार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस निर्णय के बाद सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से सहदेव सिदार का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी।
पत्रकार सुरक्षा और सम्मान पर जोर
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी ने सभी पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। वहीं, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने सदस्यता अभियान को तेज करने, पत्रकार हितों की रक्षा करने और ब्लड डोनेट कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं पत्रकार सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपील की।
दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि
बैठक में बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की गई। सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, जिला सचिव कमलकांत चौहान, जिला कोषाध्यक्ष कैजार अली, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू (भटगांव), शैलेन्द्र देवांगन (बिलाईगढ़), राहुल पांडे (सरसीवा) सहित रूपनारायण ठाकुर, दरस टंडन, धनेश यादव, रमेश साहू, प्रकाशधर दिवान, रमेश मनहर, योगेश केशरवानी, रामदुलार साहू, सुरेश रघु, उमाशंकर धीवर, बसंत सोनी, गनपत बंजारे, गोपी अजय, के.पी. पटेल, युवराज निराला, धनीराम निराला, सतीश रात्रे, सोनू साहू, देव नारायण साहू, गुलाब दीवान, संजय यादव सहित संघ के कई पत्रकार मौजूद रहे।
(श्रमजीवी पत्रकार संघ, बिलाईगढ़ ब्लॉक)