CHHATTISGARHSARANGARH

पीएचई विभाग व ठेकेदारों के मनमानी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन

तहसीलदार व पीएचई इंजीनियर ने मौके पर निरीक्षण कर जल्द रोड़ों को सही करने का दिया आश्वासन

जल्द रोड की स्थिति सही नही हुई तो युवा कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन – शुभम

सारंगढ़। सारंगढ़ आंचल में बरसात के मौसम आने के बाद पीएचई विभाग द्वारा गांव और शहरों के वार्ड गली मोहल्ले को पाईप लाइन बिछाने के नाम पर मनमाना जहां-ताहा खोदकर वैसा ही छोड़ दिया गया है, जिसमें आए दिन आवागमन बाधित हो रही है दुर्घटनाएं घटित हो रही है, गाड़ियों के पहिए मिट्टी के दलदल व गड्डो में फस रहे हैं।

स्कूली छात्र-छात्राएं बच्चे राहगीर जख्मी हो रहे हैं और नपा का पाइपलाइन फट रहा है जिससे आम जनता के घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचना दुभर हो गया है। बरसात के समय में लोग कीचड़ में सनकर अपने घरों तक पहुंच पा रहे हैं। सीधे-सीधे पीएचई विभाग और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही का खामियाजा सारंगढ़ की जनता भुगत रही है, जिसे लेकर युवा कांग्रेस और कांग्रेस संगठन ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पूर्व में सचेत किया।

उसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली तब आज जिला युवा कांग्रेस के तेजतर्रा जिलाध्यक्ष शुभम वाजपेई ने अपने सैकड़ो साथियों और वरिष्ठ कांग्रेसियों के नेतृत्व में पीएचई विभाग पहुंचकर कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की सारंगढ़ की जनता के सब्र का इम्तिहान मत ले आपकी लापरवाही का भुगतान हम क्यों करें ? अगर जल्द से जल्द विभाग हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगा और आम जनता परेशान होगी तो मजबूरन हमें बड़ा आंदोलन करना होगा। नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि ने कहा सड़कों का हाल बुरा है बरसात के मौसम में शहर कीचड़ और गंदगी से पटा है रोज दुर्घटनाएं हो रही है।

शुभम वाजपेई के नेतृत्व में आज दर्जनों युवाओं की टोली ने उक्त गंभीर समस्या को लेकर बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी और प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में सुधार करने की बात कही। पीएचसी विभाग के अधिकारी और तहसीलदार ने उक्त बातों को सुनते हुए उक्त विषयों पर जल्द निराकरण करने की बात कही और युवाओं को आश्वस्त किया। उक्त अवसर पर युवा कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button