SARANGARH

श्रमिकों के सेहत और प्राथमिक उपचार में सहयोगी हैं मितानिन: सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही

Advertisement

प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक….



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारियों, मितानिन, समन्वयकों के माध्यम से मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मितानिनों को कार्य स्थल पर प्राथमिक उपचार किट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

निर्देश के परिपालन में जिले में कार्यरत मितानिनें, श्रमिकों के कार्य समाप्ति तक उपस्थित रखकर सेवा भाव से प्राथमिक उपचार करते नजर आ रहे हैं । डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि यही वो समय है, जब जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य चल रहे हैं। साथ ही साथ इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते मजदूरों के तबीयत खराब होने की भी संभावना रहती है,

जिसको ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत मितानिनों को श्रम स्थल पर उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। मितानीन अपनी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वहन करते हुए अपनी दवा पेटी के साथ श्रम स्थल पर नरेगा श्रमिकों की प्राथमिक उपचार दे रहे हैं ।

मितानीन दवा पेटी में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां जैसे – दर्द, बुखार, गैस, पतला दस्त, छोटे -मोटे, चोट-मोच में ड्रेसिंग आदि की उपचार संबंधी दवाइयों की उपलब्धता करा दी गई है। गर्मी के दिनों में निर्जलीकरण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की व्यवस्था भी कर दी गई है ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button