
राय दंपति ने किया जलाभिषेक पूजा अर्चना एवं खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ मान.चंद्र देव प्रसाद राय गुरुजी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ जी ने आज महाशिव रात्रि पर्व के पावन अवसर पर ग्राम जैतपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान के साथ सपरिवार पहुँच कर पूजाअर्चना की।
भगवान भोले नाथ जी से प्रार्थना है कि वह समस्त क्षेत्र वासियों का उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा सुख शांति समृद्धि प्रदान करें।
इस अवसर में हज़ारों कि संख्या में माताएँ -बहनें ,भाई -बंधु छोटे बच्चें सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण एवं ग्रामीण जन शामिल रहें ।
इस कार्यक्रम में सफल बनाने में प्रमुख रूप से जैतेश्वर भोलेनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष भाई श्रवण चौहान जी का एवं पूर्व सरपंच पटेल, संजय शर्मा, डॉ.परमा नंद साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा , उतरा साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, महाराज खगेश दुबे , श्रीमती मंजू कुरे, वर्तमान सरपंच खेमचरण संजय , उपसरपंच ,पंच गण ,युवा साथी सहित सभी महिलायों का विशेष योगदान रहा है ।