
मनीष नायक पार्षद, तरुण अग्रवाल, देव ने जान जोखिम में डालकर पुलिस की मदद से तस्करों को पकड़ा
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बैरिकेट्स को तोड़ते हुए भागे तस्कर
बरमकेला । बिलाईगढ़ जिले में गांव की तस्करी और उन्हें कत्लगाह भेजने का बड़ा खेल धड़ले से खेला जा रहा है। किसी तरह गौ सेवकों को यह समाजसेवियों यह मीडिया को पता चल जाता है परंतु पुलिस विभाग हमेशा इससे अछूता रह जाता है। बीते रात बलम कला में गायक की तस्करी की सूचना मिलने पर भाजपा नेता मनीष नायक पार्षद तरुण अग्रवाल एवं देव युवाओं ने गायों से भारी कंटेनर का पीछा किया कंटेनर में इन्हें रोकने का प्रयास किया अपनी जान को जोखिम में डालकर इन्होंने वहां से भागना गवारा ना करके गौ माता को बचाने के नियत से लगातार उनका पीछा करते रहे हर नहीं मानी तस्करों ने छत्तीसगढ़ के बैरिकेट्स को तोड़ा इसके बाद पुलिस भी उनके पीछे लग गई और बाद में उड़ीसा के बैरिकेट्स को भी तोड़ कर भाग रहे थे अंततः उड़ीसा के बरगढ़ में तस्करों को कंटेनर छोड़कर भागना पड़ा और युवाओं के साथ पुलिस विभाग को एक बड़ी सफलता मिली 70 से 80 गायों को डोंगरी पाली थाना लाया गया।
क्या है पूरा मामला – बीते रात बरमकेला से सैकड़ों गायों की तस्करी होने की कुछ गौ सेवकों को सूचना मिली। जिस पर भाजपा नेता मनीष नायक पार्षद नगर पंचायत बरमकेला, तरुण अग्रवाल और देव शाम से सूचनानुसार पैकिन ढाबा पहुचे। जहां पर 2 कंटेनर ट्रक CG 04 एवं UP 70 सीरीज की 2 कंटेनर ट्रक खड़े मिले।
अब जानकारीनुसार देर रात बेंगची और लिंजीर से ट्रकों में गायों को भरकर बरमकेला से ले जाने की सूचना थी। देर रात तक वे ट्रकों का इंतजार करते रहे, पहला ट्रक तौसीर मार्ग से कुम्हारी नाला के पास निकला फिर इन युवाओं के द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो तस्कर उन्हें रौंदने का प्रयास करते हुऐ ट्रक भजाकर ले गए। फिर इनके द्वारा उसका पीछा करते हुऐ डोंगरीपाली के शुभम साहू को फोन कर ट्रक रोकने को कहा गया जिस पर उसके द्वारा लोगों को लेकर डोंगरीपाली स्कूल के पास मेन रोड में बैरिगेट करके रोकने का प्रयास किया तो उस बैरिगेट को स्पीड से उड़ाते हुये निकल गए।
वे लगातार कंटेनर का पीछा करते रहे फिर डोंगरीपाली थाना को फोन कर रोकने को बोला गया। चेक पोस्ट पर पुनः बैरिगेट कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, फिर ट्रक द्वारा चेक पोस्ट के बैरिगेट को तोड़ते हुये गाड़ी उड़ीसा की ओर भागा ले गए। अब युवाओं के साथ डोंगरीपाली पुलिस की गाड़ी थी सोहेला थाना फोन कर गाड़ी रोकने को बोला गया वहाँ भी गाड़ी नहीं रोका गया। फूल स्पीड गाड़ी भाग रही थी युवा पुलिस के साथ पीछा कर रहे थे।
बरगढ़ टोल टैक्स के बेरियर को ट्रक तोड़ते हुये भागा फिर टोल की गाड़ियां भी साथ होने लगीं तब जाकर बुर्ला मार्ग पर गाड़ी छोड़ कर भागने लगे। तब एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस गाड़ी समेत गायों को डोंगरीपाली थाना ले आई। जब कंटेनर खोला गया तो उसमें 40-50 गाय निकले। जिसमे 7 गाय मर चुके थे। पशु विभाग के अधिकारियों एवं डोंगरीपाली थाना में तत्काल जांच कार्यवाही की।
क्या कहते हैं अधिकारी – डोंगरी पाली थाना के प्रभारी अजीत कुमार बेग ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि उक्त मामले में दो मुख्य आरोपी भागने में सफल रहे और एक को पड़कर विधि पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामले में पकड़े गए व्यक्ति ने गाय को जंगलों से उठाना बताया, गाय कहां से लीया, कहां जा रही है, कौन इसके पीछे हैं, इन विषयों पर जाच जारी है। उक्त व्यक्तियों पर धारा 11 (i) पशु क्रूरता पर्यवेक्षक अधिनियम के तहत विधि पूर्वक कार्यवाही की जा रही है।
अजीत कुमार बेग
थाना प्रभारी, डोंगरी पाली
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि – इस विषय पर बरमकेला नगर पंचायत के युवा पार्षद मनीष नायक ने बताया कि लंबे समय से पशुओं को कत्लगाह ले जाने का सिलसिला चल रहा है। आज जानकारी मिली तो हम पहुंच गए, हमें भी रौंदने की कोशिश की गई। इन तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि सामने कोई भी आए उसे गाड़ी से उड़ा दो, यह एक प्रकार का माफिया राज चल रहा है। छत्तीसगढ़ की पुलिस प्रशासन को और ज्यादा सशक्त होना होगा।
गायों की तस्करी पर विराम लगाना होगा। बेजुबान पशुओं को कत्ल करके बेचना बूचड़खाने में ले जाना एक प्रकार से पशु क्रूरता के हद को भी पार कर जाता है। इस पर रोक लगनी चाहिए और हमारे साथ – साथ हम सब की जवाबदारी है कि जहां पर भी हम इस तरह से जुड़े विषयों को देखें तत्काल पुलिस को सूचित करें।
मनीष नायक
पार्षद नगर पंचायत बरमकेला