SARANGARH

पीआईसी की बैठक नपा सभागार में संपन्न

सारंगढ़ । नपा परिषद सारंगढ़ के सभाकक्ष में निम्न  विषयों पर प्रेसीडेण्ट इन कौंसिल की बैठक आहुत हुई । बैठक में कौंसिल के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे सीएमओ राजेश पांडे के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहें। जिस बैठक में निम्न विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। श्रीमती माधुरी पति स्व जनक राम जायसवाल वार्ड क. 3  का आवेदन बाबत् ,

साप्ताहिक बाजार दुकान के 1 एवं 2 के मध्य पाटिशन दीवाल निर्माण करने की अनुमति के संबंध में विचार व निर्णय, कार्यालयीन आदेश क्र. 3443/न.पा.प/2024 सारंगढ़ दिनांक 11 जनवरी 24 न.पा.प. सारंगढ आवास गृह क 04 का आबंटन की पुष्टि करने के संबंध ने विचार एवं निर्णय। नपा सारंगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित मुड़ा तालाब व गर्जना तालाब रानीसागर तालाब नया तालाब गोडिहारी मार्ग, ता

लाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय लीज पर दिये जाने के संबंध में विचार व निर्णय। मुनीर अहमद पिता एम.डी. निजामी सरिया का आवेदन पत्र बाबत्। बस स्टैण्ड परिसर दुकान क्र. 3 का नामांतरण करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

रंजीत कुर्रे पिता स्व. राम गिलास कुर्रे बरदुला का आवेदन पत्र बाबत्। खेल भांठा मैदान के सामने दुकान 4 नामांतरण करने के संबंध में विचार व निर्णय। संलग्न सूची अनुसार दुकानों का लीज नवीनीकरण करने के संबंध में विचार एवं निर्णय। जलकर निवारण से प्राप्त राशि का व्यय किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

चुडामणी आदित्य, भृत्य नपा परिषद सारंगढ़ के आवेदन पत्र अनुसार 10 वर्ष पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप प्रथम समयमान वेतनमान दिये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। निकाय के प्लेसमेंट श्रमिकों को समय-समय पर कलेक्टर दर वृद्धि के अनुसार पारिश्रमिक भुगतान की पुष्टि
के संबंध में विचार व निर्णय।

कार्यालयीन निविदा सूचना क्र. 3904 दिनांक 16 फ़रवरी 24 के द्वारा जारी निविदाओं स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय। में प्राप्त न्यूनतम दर की समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत शाकउमा शाला सारंगढ़ में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय ।

नपा परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौक-चौराहों में सी.सी. टीवी. कैमरा लगाये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय । लोक सभा चुनाव 24 हेतु मतदान केन्द्र में किये गये टेंट व्यवस्था में हुये व्यय की कार्योत्तर सह प्रशासकीय, वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button