आवारा मवेशियों से सड़कों की मुक्ति के लिए सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान आंजनेय, 20 मवेशी भेजे गए गौशाला

सारंगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने पुलिस की अनूठी पहल, कप्तान खुद संभाले मोर्चा
🔷 सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस की सीधी कार्रवाई
सारंगढ़, 11 जुलाई 2025: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सड़कों पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं और जन-धन की क्षति पर नियंत्रण पाने के लिए अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला और एक अनुकरणीय कार्यवाही करते हुए 20 मवेशियों को सुरक्षित तरीके से गौशाला भिजवाया।
🔷 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चला विशेष अभियान
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी स्नेहिल साहू, डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र चंद्रा, निरीक्षक कामिल हक़ सहित विभिन्न थानों की पुलिस टीम और गौसेवक प्रियवत स्वर्णकार मौजूद रहे। मवेशियों को काऊ कैचर वाहन की सहायता से सुरक्षित रूप से पकड़कर नगर की गौशाला में पहुँचाया गया।
🔷 लगातार जारी रहेगी यह पहल
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह कार्यवाही केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि जब तक सड़कों से आवारा मवेशियों की समस्या समाप्त नहीं हो जाती, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें।
🔷 जनता को राहत, सड़कें हुईं सुरक्षित
पुलिस की इस सक्रिय पहल से न केवल सड़क पर चल रहे आम नागरिकों को राहत मिली है, बल्कि सड़क पर हादसों की आशंका भी कम हुई है। यह अभियान अन्य शहरों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकता है।