दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षक साझा मंच ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

“शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर रहे हैं कुछ अधिकारी, नियमों को दरकिनार कर चला रहे मनमानी प्रक्रिया” — शिक्षक मंच का आरोप
युक्तियुक्तकरण में नियमों की अनदेखी से भड़के शिक्षक
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षक साझा मंच ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंच ने इस प्रक्रिया को “दोषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण” बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।
नियमों की अनदेखी और फर्जीवाड़े की फेहरिस्त
ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया के दौरान कई नियमों का उल्लंघन किया है। कुछ प्रमुख आरोप इस प्रकार हैं:
- ई संवर्ग को टी संवर्ग में युक्त करना।
- एक ही शाला को दो अलग-अलग शालाओं के रूप में दिखाना।
- एकल शिक्षक शालाओं को काउंसिलिंग से बाहर रखना।
- सेजेस स्कूलों को नियमों के विपरीत शामिल करना।
- रिक्त पदों को गलत तरीके से प्रदर्शित करना।
- छात्र संख्या में छेड़छाड़ कर गलत जानकारी भेजना।
शिक्षकों का कहना है कि इन गड़बड़ियों से न सिर्फ शिक्षकों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि शासन की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं।
“शिक्षकों को अन्याय का शिकार बनाया जा रहा है” — शिक्षक मंच
शिक्षक साझा मंच ने कहा कि सरकार ‘शत् प्रतिशत् शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षक मुक्त विद्यालय’ का सपना देख रही है, लेकिन अधिकारियों की मनमानी से यह सपना टूट रहा है।
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और युक्तियुक्तकरण निरस्त करने की मांग
प्रांतीय संचालक लैलून भारद्वाज और प्रदीप लहरे के मार्गदर्शन में, जिला संचालक डोलामणी मालाकार, फकीरा यादव, संकीर्तन नंद, विमल अजगल्ले के नेतृत्व में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए।
बड़ी संख्या में पीड़ित शिक्षक शामिल
इस विरोध में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
देवम प्रकाश पटेल, हीरालाल पटेल, राजाराम साहू, धरमपाल पटेल, रमेश कुमार पटेल, उमेश्वर पटेल, विद्यानंद पाण्डेय, भागीरथी मलिक, कार्तिकराम पटेल, नंद कुमार बंजारे, गजेन्द्र चौहान, सुन्दर जाटवर, प्रमोद महेश, रामशरण भारद्वाज, दीपेश जायसवाल, सतीश चौहान, पवन कुमार पटेल, नंदकिशोर पटेल, ओमप्रकाश भारद्वाज, सूरज सारथी, श्रीमती क्रांति सारथी, श्रीमती सरोज जांगड़े, कृष्ण कन्हैया भगत, अनिल पटेल, भीमेश्वर पटेल, विजय कुमार नायक, मीनूप्रकाश सिदार और सुरेश कुमार भारती।