
बिलासपुर। स्मार्ट सिटी व अन्य प्रदेशों की तरह ही आने वाले दिनों में बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों के दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पर डैडीज रोड क्यूआर लगाया जाएगा। इस इस क्यूआर कोड को स्कैन कर अपातकालीन में वाहन चालक की मदद की जा सकेगी। यदि कोई गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई, गाड़ी खराब हो गई या फिर अन्य तरह की परेशानी आ गई, तो कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर आपके पास तक मदद पहुंचा सकेगा।
डैडीज रोड से जुड़े जिला अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन एसके बाजपेई ने बताया कि डैडीज रोड विकल सेफ्टी क्यूआर डीकल आने वाले दिनों में बहुत काम की चीज रहेगी। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के साथ देश के साउथ सिटी में यह प्रभावी तौर से काम कर रहा है।
इसका फायदा यह है कि यदि आप कही जा रहे है और आपकी गाड़ी बंद पड़ जा रही है या दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही है तो स्कैन कर वाहन मालिक की जानकारी पास के पुलिस थाना के साथ निकटतम अस्तपाल तक जानकारी पहुंचाई जाएगी और समय रहते मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज व मदद की जा सकेगी।
डा़ बाजपेई ने बताया कि इस सुविधा की जानकारी शासन को दी गई है। शासन को भी यह सुविधा पसंद आई है। ऐसे में शासन स्तर पर जल्द ही इस सेवा को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में वाहन नंबर के हिसाब से मालिक की जानकारी एकात्रित की जा रही है, जैसे ही सभी वाहन चालकों की जानकारी अपलोड हो जाएगी, वैसे ही दो और चार पहिया वाहन में क्यूआर कोड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी इसके माध्यम से किसी की मदद की जाएगी तो सबसे पहले इसके काल सेंटर में जानकारी जाएगी और महज पांच मिनट में संबंधित पुलिस थाना, अस्पताल में जानकारी देकर वाहन चालक तक मदद पहुंचाई जाएगी।
गलत पार्किंग, गाड़ी की खूले रहने की भी जानकारी मिलेगी
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने वाहनों की गलत पार्किंग कर चले जाते हैं। इसी तरह कई बार कार को लाक किए बिना ही वाहन चालक चला जाता है। दरवाजे और कांच तक खुले रहते हैं, ऐसे में गाड़ी या गाड़ी का सामान चोरी होने की आशंका रहती है। लेकिन डैडीज रोड क्यूआर से ऐसे लोगों के पास भी तत्काल मदद पहुंचेगा।
जैसे ही स्कैन करेंगे मालिक की जानकारी मिलेगी और काल सेंटर से बात होगी। इसमे गाड़ी की गलत पार्किंग या फिर गाड़ी के लाक नहीं होने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद काल सेंटर से सीधे वाहन चालक को फोन चला जाएगा कि आपकी गाड़ी गलत पार्क है या फिर गाड़ी खुली हुई है। ऐसे में वाहन चालक तत्काल अपनी गाड़ी के पास पहुंचकर समस्या को दूर कर सकेगा।
दुर्घटना में घायल होने पर भी रहेगी काम की चीज
अक्सर देखा गया है कि हाई-वे और शहर से बाहर सड़क दुर्घटना होने पर मदद पहुंचने में समय लग जाता है। लेकिन अब डैडीज रोड क्यूआर होने पर उसे स्कैन कर जानकारी काल सेंटर तक पहुंचाई जाएगी। ऐसे में काल सेंटर घटना से सबसे नजदीक अस्पताल में संपर्क करेंगे और इसकी जानकारी देंगे। इसमें वाहन चालक का ब्लड ग्रुप भी बता दिया जाएगा, ताकि इलाज के दौरान ब्लड की आवश्यकता होने पर तत्काल ब्लड चढ़ाकर इलाज शुरू किया जा सके।