
बढ़ती भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त, खुलेआम हुड़दंग और मारपीट
सारंगढ़। जिले के ऐतिहासिक गणतंत्र मेले में इस वर्ष पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा के अभाव में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिससे मेले की शांति और व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पुलिस की पेट्रोलिंग नदारद होने के कारण शाम होते ही तीन सवारी बाइक सवारों और हुड़दंगियों का मेला परिसर में जमावड़ा लग रहा है। हालात ऐसे हैं कि एसपी बंगले के सामने ही गाली-गलौच और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
भीड़ उमड़ी, सुरक्षा व्यवस्था गायब
हर वर्ष की तरह इस बार भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रसिद्ध गणतंत्र मेले में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। 73वें वर्ष में प्रवेश कर चुके इस ऐतिहासिक मेले का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, लेकिन इस बार सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी खल रही है। मेला स्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस थाना मौजूद होने के बावजूद वहां हुड़दंगियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है, जिससे स्थानीय लोग खुद की सुरक्षा के भरोसे मेले का आनंद ले रहे हैं।
बढ़ते अपराध, पुलिस की निष्क्रियता
मेले में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों ने माहौल को अशांत कर दिया है। देर शाम बाइकर्स गैंग तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर के शोर के साथ भय का माहौल बना रहे हैं। यही नहीं, खुलेआम गाली-गलौच और नशाखोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। तुर्की तालाब गार्डन में खुलेआम शराबखोरी के बाद हुड़दंगी मेला परिसर में उपद्रव मचा रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। स्थानीय नागरिकों को आशंका है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो किसी बड़ी हिंसक घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
व्यापारी के साथ मारपीट, महिलाओं से बदसलूकी
गणतंत्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लचर हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार रात कुछ युवकों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी हाथापाई की। पीड़ित जोहरा बेगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसके पति मोहम्मद सईद पर कुछ युवकों ने बेल्ट और चूड़े से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। बीच-बचाव करने आईं जोहरा बेगम और उनकी बेटी पर भी आरोपियों ने हमला किया। इस मामले में पुलिस ने अभिषेक और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
सारंगढ़ में पुलिस की गश्त लगभग शून्य हो चुकी है। शहर के जवाहर भवन मैदान में गणतंत्र मेला और रायगढ़ रोड पर डिजनीलैंड मेला चल रहा है, लेकिन दोनों जगहों पर सुरक्षा का अभाव है। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए भी पुलिस सुरक्षा की कोई पहल नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
👉 अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर स्थिति को कब तक नजरअंदाज करता है, या फिर किसी बड़ी घटना के बाद हरकत में आता है?