सरपंच पद के लिए संगीता बीरेंद्र पटेल का नामांकन, समर्थकों की रैली से माहौल गर्माया

सरिया: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौघट्टा से सरपंच पद की उम्मीदवार संगीता बीरेंद्र पटेल ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल किया।
रैली में उमड़ा जनसैलाब, समर्थकों ने दिखाया जोश
📌 गांव से लेकर कटंगपाली तक समर्थकों ने दिखाया उत्साह
📌 संगीता पटेल को बताया योग्य और सक्षम प्रत्याशी
📌 ग्राम पंचायत को ‘मॉडल पंचायत’ बनाने का संकल्प
📌 रैली में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने दिखाया जबरदस्त समर्थन
जनता से विकास के वादे, चुनावी मैदान में दिखा जोश
संगीता बीरेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में जनता का आभार व्यक्त किया और ग्राम पंचायत के विकास और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गांव के हर नागरिक के सहयोग से पंचायत को जिले की टॉप ग्राम पंचायत बनाया जाएगा और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति
नामांकन के दौरान तुलाराम पटेल, जोतराम पटेल, टेकचंद पटेल, दिनेश्वर पटेल, गणेशराम पटेल, जितेंद्र पटेल, अखिलेश पटेल, परमानंद अक्षय पटेल, फूलचंद डनसेना, सुरकू डनसेना, टिबलु डनसेना और दशरथ पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और एकजुटता का प्रदर्शन किया।
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है और संगीता बीरेंद्र पटेल की मजबूत दावेदारी से मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है।