सफाई कर्मी ने दिया अल्टीमेटमः डीईओ ऑफिस के सामने करूंगी आत्महत्या….
बिलाईगढ़ क्षेत्र के गोविंदवन माध्यमिक शाला की सफाई पावर्ती साहु ने आज कलेक्टर सारंगढ़ से प्रधानपाठिका व शिक्षक के बारे में शिकायत की है। अपने आवेदन में आवेदिका ने प्रधान पाठिका और स्कुल के शिक्षक हरिशंकर टंडन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आवेदन में आवेदिका ने कहा कि प्रधान पाठिका द्वारा मेरे को को गलत मामलों का हवाला देते हुए झुठे आरोप लगाकर निकाल दिया गया था जिसके तारतम्य के कलेक्टर के पास आवेदन दिया गया और लेक्टर ने जांच टीम बनाई।
जांच में मुझेे सही पाया गया और पुनः नौकरी बहाल हुई। लेकिन अब प्रधानपाठिका के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है व इस्तीफा मांग रही है। साथ ही साथ थाना व किसी अधिकारी के पास जाने हेतु भी मना करती है। इसके साथ ही साथ शिक्षक हरिशंकर टंडन के द्वारा मेरे साथ मारपीट भी की गई है जिसके विषय में थाना में आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही थाना के द्वारा नही किया गया है। मेरा वेतन नही मिलने के कारण भी मुझे काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक रूप से परेशान हूं। मेरे साथ हो रही परेशानियों का निराकरण नही होगा तो डीईओ ऑफिस के सामने आत्महत्या या फांसी लगाने को मजबुर हाउंगी। प्रार्थी ने सोनवानी मैडम और हरिशंकर टंडन को उक्त स्कुल से हटाने के लिए आवेदन दिया है।