NATIONAL

मोदी सरकार बनते ही सेंसेक्स उछला, पहली बार रिकॉर्ड 77 हजार के पार पहुंचा

Stock Market Latest Update : स्टॉक मार्केट के कारोबार में सोमवार को दमदार तेजी नजर आई। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार तीसरे दिन लगातार तेजी के साथ बंद हुआ था।

Stock Market Today : देश में मोदी की सरकार बनते ही स्टॉक मार्केट में भी उछाल देखने को मिला। पहली बार सेंसेक्स रिकॉर्ड 77 हजार के पार पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 373.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 77,066.51 पर और निफ्टी 115.40 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 23,405.60 पर कारोबार करता दिखा।

देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी और पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता की कमान संभाल ली। शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिला। स्टॉक मार्केट के कारोबार ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिला, जिससे शेयर अचानक से ऊंचाई पर पहुंच गए। इससे कारोबारियों को बड़ा मुनाफा हुआ।

 

 

अब हरे निशान से नीचे उतरा सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव वाले शेयर बाजार में सेंसेक्स अधिक समय तक हरे निशान यानी हाई पर टिक नहीं सका और फिर फिसलकर लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 23,411.90 अंक के साथ हाई पर चला गया था, लेकिन अब यह 0.02 या 5.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,295.30 अंक पर टिका है।

 

4 जून को शेयर बाजार में आई थी गिरावट

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 4 जून को शेयर बाजार में गिरावट आई थी। नतीजे एनडीए के मुताबिक नहीं आने की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी भरभरा कर गिर गए थे। सेंसेक्‍स 6000 अंक और निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा पर टूट गया था। केंद्र में एनडीए की सरकार बनते ही फिर शेयर बाजार में रौनक लौटी और शानदार रिकवरी हुई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button