
भोपाल मेघालय।
मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से आज पर्दा उठ गया है। इस सनसनीखेज मामले में मेघालय पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को हत्या की मास्टरमाइंड बताते हुए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम ने भाड़े के हत्यारों के जरिए अपने पति की हत्या की साजिश रची थी।
राजा और सोनम 23 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे और कई दर्शनीय स्थलों पर घूमने के बाद अचानक लापता हो गए थे। कुछ दिनों बाद राजा का शव बरामद हुआ, जिसके बाद यह मामला और रहस्यमय हो गया था।
मेघालय पुलिस की जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। मामले में सोनम समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से सभी की पहचान और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं।
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या की योजना पहले से बना रखी थी और मेघालय यात्रा के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
यह हत्याकांड न सिर्फ मेघालय बल्कि पूरे देशभर में चर्चा का विषय बन गया है, जहां प्यार और विश्वास की नींव पर बना रिश्ता खून और धोखे की कहानी में बदल गया।