
सारंगढ़ । निश्चित रूप से वर्तमान छग सरकार के द्वारा सारंगढ़ ही नहीं पुरे सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र व जिला के लोगों के साथ बजट में सौतेला व्यवहार किया गया है। वर्ष 2023-24 में शामिल सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति हो जाने के बावजूद टेंडर नहीं दिया जा रहा है। जिसमें अन्य स्वीकृत सड़कों के साथ भेड़वन मुख्य मार्ग से कौवाताल सुवालाल तक पहुंच मार्ग सड़क निर्माण 4.10 किमी. भी है ।
जिसका अनुमानित लागत राशि 578.35 है पर भाजपा सरकार द्वारा फूटी कौड़ी नहीं दी गई जो सारंगढ़ की उपेक्षा ही नहीं अपितु सौतेला व्यवहार को प्रमाणित करता है। हमारे सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत स्थानीय विधायक जी को हताश करने व उनकी लोकप्रियता को कम करने के कुत्सित मंशा से ही ये सौतेला व्यवहार वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है ।
जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष विजय तिवारी आग्रह करते हैं की पवित्र मन से स्वार्थ रहित , मुखिया मुख सो चाहिए , खान पान को एक के समभाव से कार्य करने पर सबका भविष्य उज्जवल होता है। यें सिद्धांत राज्य के राजा के लिए अति श्रेयस्कर माना गया है ,सो तद्नुरुप कार्य शैली रखने पर ही राम राज्य की कल्पना की जा सकती है, अन्यथा थोथा चना बाजे घना कहावत ही चरितार्थ होंगे।